बुलंदशहर खुर्जा त्योहारों के मद्देनजर खुर्जा सीईओ दिलीप सिंह एवं साथ में शहर कोतवाल धर्मेंद्र राठौर ने कानून व्यवस्था एवं गंगा जमुना की तहजीब की मिसाल को कायम हो एवम् त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए शहर में निकाला गया फ्लैग मार्च। और जगह जगह लोगो से अपील करते रहे की त्यौहार शांति पूर्वक मनाए। क्योंकि होली व सबेरात दोनों त्योहार एक साथ हैं। फ्लैग मार्च नगर कोतवाली से बड़े मोहल्ला, तरिनान, कसाई पाड़ा, मुगलपुरा, बिंदा वाला चौक, कबाड़ी बाजार, गांधी रोड ,जेवर अड्डा चौराहा होते हुए कोतवाली पर समाप्त हुआ इस पैदल मार्च में सभी चौकियों के इंचार्ज एवं फैंटम व पुलिस बल काफी संख्या में मौजूद रहा।
GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

