खुर्जा

यह भी पढ़ें:

02-02-2022 दिन बुधवार को कालिंदी कुंज काशीराम आवास विकास कॉलोनी में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें खुर्जा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी टुकी मल खटीक को जाटव समाज और अंसारी समाज व उत्तर प्रदेश मिली अंजुमन समिति के लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया और अपने समाज की तरफ से समर्थन भी दिया इसी क्रम में टुकी मल खटीक ने वहां मौजूद सैकड़ों लोगों का अभिनंदन किया और लोगों ने भी 2022 में विधायक बना कर लखनऊ भेजने का वादा भी किया गणमान्य जाटव समाज के अमित कुमार एडवोकेट सवाजपुर ढोला नरेंद्र कुमार गौतम तेजपाल विजय कुमार गौतम शीशपाल सिंह फौजी विनोद प्रधान पूर्व महुआ खेड़ा रोबिन सिंह रजी अंसारी मनोज शर्मा पूर्व विधायक वासुदेव बाबा आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने टुकी मल जिंदाबाद के नारे लगाए,खुर्जा
2,2, 22 दिन बुधवार को कालिंदी कुंज काशीराम आवास विकास कॉलोनी में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें खुर्जा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी टुकी मल खटीक को जाटव समाज और अंसारी समाज व उत्तर प्रदेश मिली अंजुमन समिति के लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया और अपने समाज की तरफ से समर्थन भी दिया इसी क्रम में टुकी मल खटीक ने वहां मौजूद सैकड़ों लोगों का अभिनंदन किया और लोगों ने भी 2022 में विधायक बना कर लखनऊ भेजने का वादा भी किया गणमान्य जाटव समाज के अमित कुमार एडवोकेट सवाजपुर ढोला नरेंद्र कुमार गौतम तेजपाल विजय कुमार गौतम शीशपाल सिंह फौजी विनोद प्रधान पूर्व महुआ खेड़ा रोबिन सिंह रजी अंसारी मनोज शर्मा पूर्व विधायक वासुदेव बाबा आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने टुकी मल जिंदाबाद के नारे लगाए, ऐसे ही उत्तर प्रदेश मिली अंजुमन समिति ने भी अपने 25000 कार्यकर्ताओं का समर्थन भी खुर्जा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कमल खटीक को दिया समर्थन देने में मौजूद रहे, मिली अंजुमन के प्रदेश अध्यक्ष रजि अंसारी प्रदेश सचिव जफर आलम, advocate mustakim Khan Tomur, Jamir, खान, वसीम अंसारी, सूफी नफीस, नन्नू खा, अनु खा तैमूर, आदि कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में खुर्जा विधानसभा के कॉन्ग्रेस प्रत्याशी टुकी मल खटीक को अपने समाज का भरपूर समर्थन दिया और कहा कि 2022 में जिता कर विधानसभा भेजेंगे,

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job