खुर्जा नगर के प्रसिद्ध श्री नव दुर्गा शक्ति मंदिर पर सोमवार को शरद नवरात्रि के छठे नवरात्र पर माता कात्यायनी के रूप में पूजा अर्चना की गई जिन्हें हरे रंग की पोशाक धारण कराकर शहद का भोग लगाया गया प्रातः काल से ही माता रानी के दर्शनों को भक्तजन मंदिर पर पहुंच रहे हैं मंदिर अध्यक्ष सतीश चंद शर्मा ने बताया कि मंदिर प्रांगण में मौजूद राम लखन सीता मन बसिया के विग्रह रूप भी मौजूद है जिसमें हनुमान जी के हृदय में राम लक्ष्मण वह सीता माता विराजमान हैं वही राधा कृष्ण जुगल जोड़ी सरकार के रूप में एक ही शरीर में भक्तों को बरबस अपनी ओर खींच पता है मंदिर में भक्तों अनेक प्रकार के प्रसाद को लेकर पहुंच रहे हैं और माता रानी से अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं मंदिर व्यवस्था में सचिव रोहित अग्रवाल त्रिलोकीनाथ भार्गव सुशील गोयनका मनीष गुप्ता संजय मंगल कपिल अग्रवाल विपिन गोयल सचिन बंसल डीसी गुप्ता सुनील कुमार सिंह विपुल कुमार राकेश कुमार मेडिकल सचित गोविल सहित अनेक सदस्य लगे हुए हैं
मीडिया प्रभारी निमिष कुमार गर्ग
