खुर्जा नगर पालिका परिषद चेयरमैन प्रत्याशी श्रीमती अंजना सिंघल धर्मपत्नी भगवानदास सिंघल का जिला सह संयोजक मन की बात जिला बुलंदशहर के डीसी गुप्ता कांटे वालों ने धर्मपत्नी सरिता गुप्ता उर्फ कांटे वाली आंटी सहित वार्ड नंबर 13 के निवासियों के साथ अपने निज निवास वैशाली एनक्लेव नंबर 3 खुर्जा में पटका, माला , पुष्प वर्षा कर और मिष्ठान खिलाकर आज 26 अप्रैल को भव्य स्वागत किया। अबकी बार अंजना सिंघल के नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।

यह भी पढ़ें:

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job