खुर्जा। खुर्जा जुम्मे की नमाज को लेकर एसडीएम इशा प्रिया व क्षेत्राधिकारी सुरेश कुमार व कोतवाल सुभाष सिंह ने मुस्लिम क्षेत्रों में गश्त कर लोगों को नमाज घरों में ही रहकर पढ़ने की अपील की और वहीं दूसरी तरफ आपसी दूरी सोशल डिस्टेंस बनाकर लॉक डाउन का पालन करने का भी लोगों से कहा पर वही शहर के पूर्व चेयरमैन रफीक फडा कानून का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं मुंह पर बिना मास्क लगाए ही प्रशासन के साथ घूमते नजर आ रहे हैं जिससे लोगों में गलत मैसेज फैल रहा है
GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

