खुर्जा की पावन धरती पर दिगंबर जैन मुनियों का हुआ भव्य मिलन।

 

उत्तर प्रदेश बुलंदशहर।

खुर्जा नगर में दिगंबर जैन मुनियों का भव्य मिलन देखने को मिला। यहां पर दिगंबर जैन मंदिर में पहले से विराजमान स्वयंभू सागर जी महाराज एवं अनुकरण सागर जी महाराज विराजमान थे। वही अलीगढ़ के रास्ते से मुनि श्री समत्व सागर एवं अनुपम सागर जी महाराज आज सोमवार प्रातः खुर्जा नगर की पावन धरती पर प्रवेश हुआ, वही विराजमान दोनों दिगंबर जैन मुनियों ने नगर के कबाड़ी बाजार चौराहे पर आपस में एक दूसरे को गले लगा कर नमोस्तु करते हुए भव्य मिलन किया। जहां पर मौजूद सैकड़ों की संख्या में जैन समाज ने इस भव्य मिलन को देखा, एवं बैंड बाजों के साथ श्री दिगंबर जैन मंदिर बिंदा वाले चौक में पहुंचे जहां पर मंदिर के दर्शन करने के उपरांत फिर बैंड बाजों के साथ दाताराम चौक बाग मंदिर में पहुंचकर चारों महाराज श्री ने अपने भक्तों को दर्शन दिए एवं प्रवचन किए।

मिलन के पश्चात पूज्य मुनि अनुकरण सागर जी ने अपने प्रवचन मै कहाँ की जब संत संत मिलते है तो वातसल्य का भाव उमड़ता है, जब भी कोई संत मिलते है तो हमेसा चर्चा स्वाध्याय की हुआ करती है। और जब ग्रहस्थ मिलते है तब घर परिवार की चर्चा होती है।

रिपोर्ट किशन जैन