खुर्जा एसडीएम साहब हुई सख्त हॉटस्पॉट मौहलों का निरीक्षण करने निकले एसडीएम ईशा प्रिया क्षेत्राधिकारी सुरेश कुमार साथ में कोतवाल सुभाष सिंह मलिक जी राठौर जी संदीप जी भारी पुलिस फोर्स के साथ हॉटस्पॉट मोहल्लों में निरीक्षण किया साथ में चहल कदमी करने वालों को डाटा व घरों में रहने की अपील की कुछ बिना परमिशन के दुकान खोले हुए थे वह हॉटस्पॉट की पॉइंट पर पहुंच गए उन दुकानदारों मैं एक दुकानदार को कवारटाइन होम कालिंदी कुंज भेजा
वही फिर थोड़ी देर घूम के आए और दूसरी गलियों में निरीक्षण किया तो वहां भी बिना मास्क लगाए घूम रहे युवक को एसडीएम ईशा प्रिया जी के निर्देश में पकड़ कर थाने ले गए जी संदीप जी भारी पुलिस फोर्स के साथ हॉटस्पॉट मोहल्लों में निरीक्षण  एसडीएम साहब हुई सख्त हॉटस्पॉट मौहलों का निरीक्षण करने निकले एसडीएम ईशा प्रिया क्षेत्राधिकारी सुरेश कुमार साथ में कोतवाल  सुभाष सिंह मलिक जी राठौर