बुलंदशहर खुर्जा नगर के मंदिर मार्ग स्थित आदर्श शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में बसंत पंचमी तथा गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां शारदे के समक्ष हवन यज्ञ कर किया गया। तदोपरांत राष्ट्रध्वज फहराया गया। विद्यालय समिति के व्यवस्थापक आनंद सिंह एवं अनिल कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से ध्वजा फहराया। इस अवसर पर नगर में पद संचलन का आयोजन किया गया, जो कि नगर में विशेष चर्चा का विषय रहा। संचलन विद्यालय से प्रारंभ होकर जीटी रोड, बस अड्डा, कोतवाली, जेवर अड्डा, पदम सिंह गेट, धोरी मोहल्ला, किला रोड, होते हुए विद्यालय पर वापस पहुंचा ।जिसमें लक्ष्मी, गणेश, सरस्वती, राम दरबार, शिवजी, महाराणा प्रताप, तीनों सेना जल, थल, वायु प्रमुख व प्रमुख राजनीतिक हस्तियों के स्वरूप विभिन्न स्वरूपों के अलावा भारतीय आदर्श नारियां और
सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, तिरंगा वहिनी तथा डॉ हेडगेवार वाहिनी तथा भारत माता वाहिनी सहित अनेक डीजे एवं बैंड की प्रस्तुति मनोहारी ब लुभावनी रहे। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रधानाचार्य राजकुमार वर्मा डॉक्टर अनिल गुप्ता, पुनीत वरदानीया, श्रीमती चारू गुप्ता, महेश पंसारी, मुकेश पाल, नीरू गुप्ता, तेजपाल, राहुल चौधरी, शालिनी सिंह, नेहा सैनी, रवि, पूनम शर्मा, शीतल एवं स्कूल के मीडिया प्रभारी एम एल शर्मा, लव किशोर सहाय, पवन शर्मा, देवेश सिंह, राहुल गुप्ता, पीयूष सिंह, प्रताप सिंह, आदि विद्यालय परिवार का भरपूर सहयोग रहा एवं कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण व राष्ट्रगीत वंदे भारत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

यह भी पढ़ें:

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job