खुर्जा। पुराने जी०टी० रोड स्थित प्रसिद्ध श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर पुरूषोत्तम मास के अंतर्गत पूरे माह आयोजित होने वाले श्री सुंदर कांड का आयोजन भव्य तरीके से शुभांरभ हो चुका है। श्री नवदु्र्गा शक्ति मंदिर सुंदरकांड समिति के मुख्य आयोजनकर्ता दयानंद कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि हर तीन वर्ष पर पुरूषोत्तम मास आता है जिसके अंतर्गत श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर पूरे पुरूषोत्तम मास में श्री सुंदर कांड के पाठ का आयोजन किया जाता है। जिसमें उपस्थित जन समूह बढ चढकर भाग लेता है तथा धर्म लाठ उठाता है। वहीं मंदिर सचिव रोहित अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरूषोत्तम मास में वर्षों से चली आ रही परंपरा के दौरान धार्मिक आयोजन कराये जाते हैं जिसमें श्री सुंदरकांड पाठ का पूरे मास आयोजन भी शामिल है। उन्होनें बताया कि पुरूषोत्तम मास में धार्मिक कार्यों को करने से कई गुना फल की प्राप्ति होती है। इसलिए इसे धर्म कार्यों के अनुसार श्रेष्ठ मास भी बताया गया है। इस के चलते इस वर्ष भी मंगलवार से मंदिर की यज्ञशाला में श्री रामलखन सीता मन बसिया के सम्मुख श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें श्रद्धालु बढ चढकर भाग ले रहे हैं। रोहित अग्रवाल ने बताया कि श्री सुंदर कांड पाठ के आयोजन के पश्चात हरिनाम संकीर्तन व तत्पश्चात धार्मिक प्रश्नावली का भी आयोजन किया जाता है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा अपने सनातन धर्म के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें। व्यवस्थाओं में सचिव रोहित अग्रवाल दयानंद कौशिक पूर्व प्रधान अजीत मित्तल अजय गर्ग एडवोकेट महेश भार्गव निमिष कुमार गर्ग प्रेमप्रकाश अरोरा राजकुमार गिरी प्रमोद भारद्वाज एडवोकेट अजय कौशल करन प्रकाश आरसी वर्मा राजवीर धर्मेंद्र बाबा सुशील मूला सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
मीडिया प्रभारी विकास वर्मा
खुर्जा। श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर पुरूषोत्तम मास के पूरे माह आयोजित होने वाले सुंदर कांड का आयोजन
