देश के प्रधानमंत्री के आवाहन पर 26 दिसंबर को वीरबाल दिवस मनाने को कहा गया है।

गुरु गोविंद सिंह के साहबजादो की शहादत के सम्मान में मनाया जाता है वीर बाल दिवस

खुरजा स्थित गुरुद्वारे में हुआ कार्यकर्म का आयोजन

खुरजा। भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया मंगलवार को खुर्जा स्थित साहिब सिंह गुरुद्वारे में गुरु गोविंद सिंह जी के साहब जादो की शहादत के सम्मान में आयोजित वीर बाल दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान सिख समाज के लोग कार्यकर्म में मौजूद रहे।

भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह सिसोदिया मंगलवार को खुर्जा के सुभाष रोड स्थित श्री सिंह सभा गुरुद्वारे में आयोजित वीरबाल दिवस में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान मुख्य अतिथि ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 26 दिसंबर को समूचे देश मे बीरबल दिवस मनाने के निर्देश दिए गए थे। मुख्य अतिथि ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह ने अकेले दम पर दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए थे। उनके पुत्र भी गुरु गोविंद सिंह की भांति बेहद बहादुर थे। भाजपा नेता हरजीत सिंह टीटू ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह के साहबजादो की शहादत के सम्मान में वीरबाल दिवस मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में बुलंदशहर के भाजपा जिला अध्यक्ष विकास चौहान, पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह खटीक, हरजीत सिंह टीटू, मनी सलूजा, जगजीत वालिया, शैंकी आदि लोग मौजूद रहे।