आपको बता दें खुर्जा नगर के एनआरईसी कॉलेज मैं बीते दिन एक प्रोग्राम में खुर्जा विधानसभा के विधायक मीनाक्षी सिंह टेबलेट बांटने के लिए कॉलेज पहुंची। जहां पर उनका स्वागत किया गया और प्रिंसिपल रूम ले जाया गया प्रिंसिपल द्वारा इशारा किया गया कुर्सी पर बैठने का, डी जाने अनजाने में विधायक ने प्रिंसिपल की कुर्सी पर बैठ गई। इसको लेकर शिक्षकों ने नाराजगी जाहिर की लेकिन विधायिका ने बताया की प्रिंसिपल साहब ने मुझे कुर्सी पर बैठने के लिए इशारा किया था, दूसरा वाक्य स्टेज पर सम्मान कराने का। अगर आपके साथ कोई भी शख्स जहां किसी का सम्मान हो रहा हो और वहां आपके साथ चला जाए,और आप उसका सम्मान करा दे तो क्या कमेटी वाले नाराज होंगे या आंदोलन करेंगे। कहीं ना कहीं यह सारी राजनीतिक के पीछे विपक्ष का हाथ तो नहीं, क्योंकी कॉलेज में राजनीतिक का माहौल चरम सीमा पर चल रहा है, जहां पर कुछ विपक्ष पार्टी के लोग विधायक को बदनाम करने के लिए यह सारी रणनीति तैयार की गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट किशन जैन

यह भी पढ़ें:

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job