बुलंदशहर। खुर्जा
आपको बता दें 19 सितंबर 2022 से खुर्जा में रामलीला का आयोजन भव्य तरीके से किया जा रहा है। इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है वही रामलीला कमेटी ने एक पंपलेट में फरमान जारी किया है, की रामलीला मेला में लगने वाली खाने पीने की दुकानों पर नहीं होगा प्याज लहसुन का इस्तेमाल। जबकि हर साल रामलीला मेले में लगने वाली खाने पीने की दुकानों पर खुलेआम होता है लहसुन प्याज का इस्तेमाल। देखना यह है कि अबकी बार लगने वाले पंचवटी के सामने रामलीला मेला में खाने पीने की दूकानों में प्याज लहसुन का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों को कहां तक रोक पाएंगे रामलीला कमेटी के अध्यक्ष व सेक्रेटरी। क्या रामलीला कमेटी का फरमान होगा टाय टाय फिश।
