खुर्जा। नगर के जंक्शन मार्ग स्थित इस्माइलपुर बुढेना क्षेंत्र में कमल सिंह की हत्या में पुलिस ने तहरीर के आधार पर ४ लोगों को जेल भेज दिया था। जिसके विरोध में सुल्तानपुर के ग्रामीण ठाकुर समाज के लोग एकत्र होकर जाम लगाने के लिए टैना के बंबे पर पहुंचे कि तभी कोतवाल नरेन्द्र कुमार शर्मा ने उन्हें समझाकर वापस भेज दिया। जिस कारण से लोग सड़क जाम नहीं कर सके। इसके बाद लोग एकत्र होकर ब्लॉक के बाहर एकत्र होकर बैठ गए। जहां सीओ गोपाल सिंह ने समझाकर उन्हें वापस भेज दिया। सुरक्षा के मद्देनजर काफी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा।

कोतवाल नरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि कुछ लोगों ने जाम लगाने का प्रयास किया था। परन्तु समझाने पर वह मान गए और जाम नहीं लगने दिया। सुरक्षा के मद्देनजर फोर्स को बुलाया गया था। अब सभी लोग जा चुके है। मामले में निष्पक्ष जांच की जा रही है।