बुलंदशहर खुर्जा नगर के सुभाष रोड स्थित एक गरीब ठेली लगाने वाले मजदूर का मोबाइल कहीं खो गया था वह गरीब शहर कोतवाल के सामने आंसुओं से रोने लगा तो शहर कोतवाल धर्मेंद्र सिंह राठौर का दिल उस पर पसीज गया ।और कहा कि हर हाल में मैं पूरी कोशिश करके तुम्हारा मोबाइल दिलाने की कोशिश करूंगा, और यह कोशिश शहर कोतवाल की कामयाब हो गई, उन्होंने सर्विस लाइन के माध्यम से मोबाइल का नंबर ट्रेसिंग कराया, वह मोबाइल 6 दिन बाद सर्विस लांस श्याम चौधरी को प्राप्त हुआ, और उन्होंने शहर कोतवाल के माध्यम से उस गरीब को लौट गया, तब उसने खुर्जा की सभी पुलिस को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़ें:

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job