खुरजा वाली मैया की 25वींवर्षगांठ के उपलक्ष्य में श्री नवदुर्गे शक्ति मंदिर के पास, झूला-स्थल पर, रजत जयंती समारोह की तैयारियां जोर-शोरों से चल रही हैैं। जिसके संबंध में समिति द्वारा प्रत्येक दिन मीटिंग, आयोजित कर रजत जयन्ती समारोह के लिए तैयार की गई कमैटियों से पूरी जानकारी ले रही है। साथ ही मंदिर कमैटी के आजीवन सचिव डॉ० मोहनलाल जी द्वारा सभी को निर्देश दिए गए हैं कि समारोह में किसी भी कमैटी की कोई लापरवाही बर्दशत नहीं की जाएगी। वहीं अध्यक्ष अजीत मित्तल जी द्वारा बताया गया कि कथा स्थल पर भव्य पंडाल का निर्माण प्रारंभ हो चुका है। इस आलोकित महोत्सव में, परम श्रद्धेय आचार्य श्री मृदुलकृष्ण गोस्वामी जी दिनांक 3 फरवरी से 9 फरवरी-2020 तक समय : दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक श्रीमद् भागवत की अमृत मयी कथा का रसास्वादन कराएंगे। *7 फरवरी को माता रानी के‌ प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर , अविरल प्रसाद वितरण, फूलबंगला, छप्पन भोग का आयोजन होगा। वहीं रात्रि 8:00 बजे से माता रानी की चौकी आयोजित की जा रही है। जिसके लिए हरियाणा के फतेहाबाद से कुं० गुंजन मातारानी की चौकी के लिए मंदिर पर पहुंचेगी। चौकी आयोजन सांय 7 बजे से देररात्रि तक चलेगा।
*दिनांक 2 फरवरी को मांगलिक कलश यात्रा सुबह 10:00 बजे से अग्रसेन मार्ग स्‍थित राज उपवन से प्रारंभ होगी। जो गांधी रोड‚ पदम सिंह गेट‚ जेवर अडडा होते हुए कथा स्थल पर पहुंचेगी। जिसमें लगभग 1100 सौभाग्यवती महिलाऐं भाग लेंगी तथा कलश यात्रा के दौरान संकीर्तन मंडलियां‚ इस्कॉन मंडली‚ बैंड बाजे‚ नफीरी व आकर्षक झांकियां कलष यात्रा की शोभा बढायेंगे। *दिनांक10 फरवरी को भव्य भंडारा आयोजित किया जाएगा। मीडिया संयोजक निमिष कुमार गर्ग

यह भी पढ़ें:

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job