खुर्जा: पहासू मार्ग स्थित शिल्पा गार्डन में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया और डा. महेश शर्मा समेत विधायक ने अपने विचार रखे।
पहासू मार्ग स्थित शिल्पा गार्डन में शुक्रवार भाजपा द्वारा केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में लाभार्थी सम्मेलन में क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया पहुंचे। उनका कार्यकर्ताओं समेत अन्य लोगों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा देश-प्रदेश में विभिन्न कल्याणकारी योजना चलाई जा रही हैं। सरकारी योजनाओं का लाभ हर वर्ग काे मिल रहा है। किसान सम्मान निधि के जरिए किसानों के खाते में सीधे रुपये भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा उज्जवला योजना, फ्री बिजली कनेक्शन, आवास योजना चलाई जा रही हैं। जिनका लाभ गरीबों, मजदूरों, किसानों आदि सभी को मिल रहा है। उज्जवला योजना में मिले सिलेंडरों को दो से तीन बार भरवाया जाना भी शुरू कर दिया गया है। इतना ही नहीं प्रदेश में 40 लाख आवास गरीबों को दिए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का सम्मान विश्व स्तर पर काफी ऊंचा हुआ है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश की कानून व्यवस्था को देश की सबसे मजबूत कानून व्यवस्था बना दिया है। इसके अलावा गौतमबुद्धनगर सांसद डा. महेश शर्मा और विधायक मीनाक्षी सिंह ने भी अपने विचार रखे। साथ ही लाभार्थियों से वार्ता करते हुए याेजनाओं से मिल रहे लाभ को लेकर जानकारी जुटाई। इसमें जिलाध्यक्ष अनिल सिसोदिया, वासिक सिंह राणा, हिमांशू मित्तल, ब्लाक प्रमुख मोनिका सिंह, पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह, सत्यप्रकाश सिंह,
राजीव बंसल, डा. डीपी सिंह, गौरव शर्मा, नरेश सोलंकी आदि रहे।