बता दे कि आजकल हमारे देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है ओर कोरोना दनादन बढता ही जा रहा है मगर जितना तेजी से कोरोना बढ रहा है उतनी ही तेजी से कोरोना का भय आमजनो में से कम होता हुआ नजर आ रहा है अब अधिकतर लोग बिना मास्क लगाये घूमते फिरते नजर आ रहे हैं। ओर गली मुहल्लो में तो झुंड के झुंड एक साथ बिना मास्क के पंचायत लगाते हुए देखा जा रहा है ओर हमारी सरकार हर कोशिश कर रही है कि कोरोना पर काबू पाया जा लेकिन अब आमजन बैखोफ होकर बिल्कुल भी सरकार का साथ देने को तैयार नहीं उसी का परिणाम अब देखने को मिल रहा है।
*जिले के मुखिया जी का खुरजा में निरीक्षण*
जिले के पाटरी नगर में सूरजमल जटिया अस्पताल में आज जिले के मुखिया रविद्र सिंह ने औचक निरीक्षण किया ओर इस अस्पताल में कोविड एल 2 के 60 बेडो का बनाया जा रहा वार्ड का निरीक्षण किया ओर इस वार्ड / अस्पताल में समस्त उपयोग में आने वाली मशीनों व उपकरणों को जल्द से जल्द मगाँने के आदेश दिये। ताकी कोविड पोजेटीव मरीजो का उपचार जल्द से जल्द हो सके।

यह भी पढ़ें:

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job