उत्तर प्रदेश बुलंदशहर जनपद के तहसील खुर्जा नगर में आज से एक हफ्ता पहले जीबी न्यूज़ ने प्रमुखता से खबर लगाई थी की शहर में इलाहाबाद बैंक के सामने एवं मखदूम मन चौकी के पास बिक रहे अवैध गांजा चरस व अफिम खबर लगने से 2 दिन पहले आए एस एच ए को शहर की नहीं थी जानकारी चार-पांच दिन बाद एसएचओ ने खबर को संज्ञान में लेकर शहर में की छापेमारी छापेमारी के दौरान एक गाजा तस्कर पकड़ में आ जाता है और दूसरे ठेके को भी हिदायत देकर छोड़ दिया कि आज के बाद सुन ना ले कि तुम गांजा चरस बेचनेते हो, शहर के अवैध काम करने वालों में मचा हड़कंप। शहर कोतवाल नीरज कुमार सिंह ने बताया की ना पैसे लूंगा ना गलत काम होने दूंगा। अब देखते हैं आगे कौन से अवैध काम का नंबर आता है
GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

