खुर्जा। कोरोना वायरस की महामारी के चलते नगर के अनेक स्थानों पर प्रशासन द्वारा संदिग्ध लोगों को क्वाटंरटाइन में रखा गया था। जिसमें कुछ लोगों की क्वाटंरटाइन की समयावधि 14 दिन पूर्ण होने के बाद उन्हें वहां से छोड़ा गया। इस दौरान क्वाटंरटाइन से छोड़े गए लोगों को प्रशासन की तरफ से कच्चे राशन की किट प्रदान की गई। साथ ही प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया कि अब वह लाकडाउन के चलते अपना समय अपने घरों पर ही बितायें। इस दौरान एसडीएम ईशा प्रिया, सीओ सुरेश सिंह, कोतवाली प्रभारी सुभाष सिंह, ईओ अविनाश प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

GB NEWS INDIA | Category: social

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job