सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि निर्वाचन को लेकर सभी गाइडलाइन आ गई है। वही मत पत्र भी जिले में आ गए हैं।इस बार मतपत्रों में चुनाव चिन्हों की संख्या बढ़ाई गई है। ऐसे में चुनावों में दावेदारों की भी संख्या बढ़ाना तय है। इस बार कोई भी दावेदार चार से अधिक पर्चा नहीं भर सकेगा। इसके साथ ही इस बार एक वार्ड से ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 18 पर्चा भरे जा सकेंगे। वहीं,बीडीसी के लिए 36 पर्चा,ग्राम प्रधान के लिए 57 व जिला पंचायत सदस्य के लिए 53 लोग पर्चा भर सकेंगे। पिछली बार प्रधानी के दावेदारों की संख्या 47 रहती थी। कम सिंबल के चलते कुछ लोग चुनाव लड़ने से वंचित रह जाते थे।ऐसे में इस बार इनकी संख्या बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें:

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job