कानपुर, . पुलिस अधीक्षक कानपुर आउटर तेज स्वरूप सिंह ने गश्त ड्यूटी के दौरान महाराजपुर थाना क्षेत्र के छतमरा चौराहे के पास शनिवार रात एक सोते हुए व्यक्ति का मोबाइल निकालने के आरोप में सिपाही प्रिगेश कुमार को रविवार सुबह तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया. यह जानकारी रविवार शाम अपर पलिस अधीक्षक कानपुर आटर विजयेन्द्र द्विवेदी ने दी.
उन्होंने बताया कि महाराजपुर के छतमरा चौराहे के शनिवार रात रात्रि गश्त ड्यूटी में लगे आरक्षी ने बरामदे में लेटे व्यक्ति का मोबाइल निकाल लेने की जी बी न्यूज़ इंडिया के ट्विटर के माध्यम से प्राप्त सूचना का संज्ञान लेते हुये पुलिस अधीक्षक कानपुर आउटर ने आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुये जांच के आदेश दिये हैं.

जांच के दौरान घटनास्थल के आस-पास स्थित सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. जिसमें रात्रि गश्त में लगे आरक्षी प्रिकेश कुमार ने बरामदे में लेटे हुए व्यक्ति का मोबाइल निकालने की गतिविधियां साफ दिखाई दी. जिसके जांच में पर्याप्त साक्ष्य मिले है. उसे तत्काल निम्बित कर दिया गया और उसके खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया गया है.
ब्यूरो रिपोर्ट किशन जैन