खुर्जा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खुर्जा नगर इकाई के नेतृत्व में हरचंद सिंह डिग्री कॉलेज में महाविद्यालय में हो रही अनेक अनियमितताओं के विरुद्ध प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश सह मंत्री दिवाकर चौधरी ने कहा कि विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी एक विद्यार्थी होने के साथ-साथ एक देश का सम्मानित नागरिक भी होता है अतः उसे भी संविधान के अंतर्गत मिले मौलिक अधिकारों से वंचित करने का प्रयास करना संविधान के उल्लंघन करने के बराबर ही है। कॉलेज अध्यक्ष आदित्य सिंह ने कहा कि कॉलेज के कई अध्यापक है जो छात्र छात्राओं के साथ बुरा बर्ताव करते हैं तथा शिकायत करने के कहने पर कॉलेज से रस्टिकेट करने की धमकी देते हैं। सुबह 11:00 बजे ही हरचंद सिंह कॉलेज के गेट पर विद्यार्थी परिषद के अनेकों कार्यकर्ता एकत्रित हो गए और वहां से नारेबाजी करते हुए प्राचार्य कक्ष तक पहुंचे व जाकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रदेश सहमंत्री दिवाकर चौधरी व जवाहर तालान,आदित्य सिंह,केशव सिंह,गुनजीत सिंह,प्रशांत,प्रमोद, दीपक अत्री,कृष्णा चौहान, कमल,अमोल कुलश्रेष्ठ,अवनीश आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे |

यह भी पढ़ें:

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job