इनरव्हील मंजरी क्लब ने धूमधाम से मनाया तीज उत्सव।

– सेल्फी प्वाइंट बना आकर्षण का केंद्र।

 

खुर्जा। जंक्शन रोड स्थित एक हॉल में इनरव्हील मंजरी क्लब द्वारा हरियाली तीज के मौके पर तीज का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया । सेल्फी प्वाइंट बना आकर्षण का केंद्र क्लब के मेंबरों ने सेल्फी प्वाइंट पर जमकर फोटो कराए । कार्यक्रम के दौरान टीम की समस्त मेंबरों ने डांस,दांडिया,गेम हैंडमेड मैं जमकर प्रतिभाग किया। अध्यक्ष रेनू वाटला,मयूरी बठला,उर्वशी राघव,दीक्षा सिंह,मीरा लुगयानी,शालू आहूजा,रेनू तायल,संगीता तायल,सलोनी राघव,पायल खुराना,चारु,कल्पना वर्मा,शिवांगी अरोरा,निधि अग्रवाल,नीतू अग्रवाल आदि समस्त लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।