इको फिल्म्स प्रोडक्शन ने किया यूट्यूबर फिल्म फेयर अवार्ड।

 

खुर्जा। नगर का होम फिल्म प्रोडक्शन इको फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा रविवार को सिटी स्टेशन रोड स्थित टाइम आउट मून सिनेप्लेक्स में यूट्यूबर फिल्म फेयर अवार्ड का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में यूट्यूब की दुनिया में नाम रोशन कर रहे क्षेत्र के उभरते हुए 151 कलाकारों को सम्मानित किया। कार्यक्रम मैं कुछ दिग्गज कलाकार भी उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ डीपी सिंह,सिर्फ तुम मूवी के असिस्टेंट डायरेक्टर आकाश चर्चित सॉन्ग राज़ी बोल जा के म्यूजिक डायरेक्टर धनेश वसीम सिद्दीकी,चर्चित कलाकार अंशिका तेवतिया,सिंगर मिस तनीषा,तनु शर्मा,सुमित कसाना,राहुल नंबरदार कास्टिंग डायरेक्टर लव शर्मा ने फीता काटकर किया। इस कार्यक्रम में राजस्थान,फरीदाबाद,मुरादाबाद,ग्रेटर नोएडा,नोएडा,जेवर,जहांगीरपुर,बुलंदशहर,सिकंदराबाद,दादरी,हापुड़,गुलावठी,अलीगढ़,आगरा अन्य जगह से कलाकार उपस्थित हुए। फिल्म प्रोडक्शन के चेयरमैन व अभिनेता विपिन शिशौदिया ने आए हुए सभी सम्मानित कलाकारों का आभार व्यक्त करते हुए उनको धन्यवाद किया और कहां की आप ऐसे ही यूट्यूब की दुनिया में अपना व आसपास के क्षेत्र का नाम रोशन करते रहे। इस कार्यक्रम में प्रताप सिंह धनोलिया,लकी चौटेले, वसंत शिशौदिया,सानू शिशौदिया, आशीष भारती,नितिन शिशौदिया,निशा प्रजापति,दीपा आदि लोग शामिल रहे इस कार्यक्रम में कोऑर्डिनेटर के रूप में सलमान राजपूत,विनय अमेरिया,सौरव यादव,जितेंद्र पाल भाटी ने प्रोग्राम में बहुत सहयोग किया।