आरबीएसके की टीम को अच्छा प्रदर्शन करने पर किया गया सम्मानित

यह भी पढ़ें:

 

-राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत ठीक हुए बच्चों को मण्डल आयुक्त व एडी हेल्थ द्वारा उपहार से सम्मानित किया

 

 

अलीगढ़, 23 फरवरी 2022।

 

 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) की संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह कार्यालय अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पर आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंडल आयुक्त गौरव दयाल मौजूद रहे व कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ एसके उपाध्याय द्वारा की गई। कार्यक्रम में मंडल के सभी लाभांवित हुए बच्चों को बुलाया गया। बच्चों का स्वागत एवं समुचित स्वास्थ्य परीक्षण पंडित दीनदयाल जिला संयुक्त चिकित्सालय की टीम द्वारा किया गया। ठीक हुए बच्चों के परिवारजनों ने कार्यक्रम में अपना अनुभव साझा किया। एडी हेल्थ द्वारा उन सभी बच्चों को उपहार दिए गए। कार्यक्रम में मंडलायुक्त गौरव दयाल एवं एडी हेल्थ डॉ. एसके उपाध्याय द्वारा आरबीएसके की टीम लीडरों को प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

इसके साथ ही जनपद कासगंज, हाथरस व एटा से आए सभी नोडल अधिकारी को अलीगढ़ मंडल आयुक्त द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जेएन मेडिकल कॉलेज के कार्डियोलॉजिस्ट के चेयरमैन डॉ. आजम हसीन एवं डॉ. शाद अकबरी द्वारा किए जा रहे उपचार के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला और उनके द्वारा बताया गया कि लगभग 900 बच्चों को उपचारित कर मुख्य धारा में लाया गया है।

 

कार्यक्रम की शुरुआत एडी हेल्थ कार्यालय के मंडलीय आरबीएसके के नोडल अधिकारी डॉ. देवेंद्र वार्ष्णेय एवं आरबीएसके के डीईआईसी मैनेजर द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के संदर्भ में ‘फोर डी’ के अंतर्गत सभी बीमारियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

 

मंडल आयुक्त गौरव दयाल ने कार्यक्रम के सफलता हेतु आरबीएसके टीम को बधाई दी और जेएन मेडिकल कॉलेज में आरबीएसके अंतर्गत निर्धन बच्चों को निःशुल्क इलाज हेतु ‘कार्डियक सर्जरी यूनिट’ के विशेषज्ञों को बधाई दी।

 

इस कार्यक्रम के सम्बन्ध में एडी हेल्थ डा. एसके उपाध्याय द्वारा अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में आरबीएसके की टीम अलीगढ़ मंडल में अच्छा काम कर रही है। उन्होंने सभी को कार्यक्रम में गति प्रदान करने हेतु स्वास्थ्य विभाग के आरबीएसके टीम को प्रेरित किया।

 

आरबीएसके डीईआईसी मैनेजर मुनाजिर हुसैन ने कहा कि जन्म जात बीमारियों में जैसे-दिल में छेद, अंधापन, बहरापन, कटे – फटे होंठ, टेढ़े मेढे पैर, पीठ पर फोड़े जैसे गंभीर बीमारियों के निःशुल्क इलाज के लिए लोगों को बताया गया।

 

इस कार्यक्रम के अंतर्गत होने वाली सभी बीमारियों के उपचार हेतु पहुंचाने तथा मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इसके साथ ही सामाजिक संस्था “सोच” एवं चेतन्य महिला समिति द्वारा इलाज में सहयोग करने और समाज में जन्मजात बीमारियों को लेकर कार्यक्रमों के बारे में लोगों को जागरूक करेंगें ऐसा प्रण लिया।

 

इस कार्यक्रम में अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के एडी हेल्थ अलीगढ़ मंडल अलीगढ़, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी अलीगढ़, संयुक्त निदेशक डॉ एसपी सिंह, मंडलीय आरबीएसके के नोडल अधिकारी डॉ. देवेंद्र वार्ष्णेय तथा मंडलीय टीम तरून भारद्वाज, एस के सागर, अमित यादव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीके राजपूत और आरबीएसके के डीईआईसी मैनेजर, मोबाइल हेल्थ टीम के डाक्टर एवं उपचारित बच्चों के उनके अभिभावकों ने प्रतिभाग किया।

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job