अलीगढ़, 08 जून 2021 ।

यह भी पढ़ें:

 

जनपद अलीगढ़ में कोरोना काल के चलते स्वास्थ्य विभाग के नियमित कार्यक्रम प्रभावित हो रहे हैं । इसलिए शासन के निर्देश पर कोविड-19 का प्रभाव कम होने के साथ ही कोविड प्रोटोकॉल के साथ इन सभी कार्यक्रमों को शुरू किया जा रहा है । जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रायमरी हेल्थ सेंटर, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उपकेंद्रो तथा हेल्थ एंड वैलनेस सेन्टरो पर इसका आयोजन किया जाएगा । इसके लिए शासन की ओर से दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए है ।

 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीपी सिंह ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को हर माह की नौ तारीख को समस्त स्वास्थ्य केंद्रों पर लगने वाले मातृ सुरक्षा अभियान में जाकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराना चाहिए ।

 

सीएमओ ने बताया इस मौके पर परिवार नियोजन की अस्थाई विधियों जैसे- अंतरा इंजेक्शन, छाया, माला-डी, माला-एन, आईयूसीडी व पीपीआईयूसीडी आदि को आम लाभार्थियों को उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिया है । उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए अंतराल दिवस भी मनाया जाएगा । इसके लिए स्वास्थय विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को समय से आयोजन स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं ।

 

परिवार नियोजन के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसपी सिंह ने बताया (नौ जून) को जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ ही जिला महिला चिकित्सालय में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस (पीएमएसएमए) अब हर माह की नौ तारीख को मनाया जाएगा ‌‌। उन्होंने बताया कि इस अभियान में इस दिन गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व निःशुल्क जांच की जाती है । इस मौके पर ही अभियान में पहली बार गर्भवती हुई महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में गर्भवती महिलाओं का पंजीकृत किया जाता है ‌।

 

डॉ एसपी सिंह ने कहा कि कोरोना काल में भी परिवार नियोजन की गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से इसका आयोजन किया जा रहा है । यह इंजेक्शन एक बार लगवाने पर तीन माह तक अनचाहे गर्भ से छुटकारा मिल सकता है ।

 

——–

क्या है गर्भनिरोधक इंजेक्शन:

महिलाएं गर्भधारण से बचने के लिए हर तीन माह में इसका इस्तेमाल कर सकती हैं । इसका नाम डिम्पा इंजेक्शन है डिम्पा का मतलब है डिपो मेट्रो क्सी प्रोजेस्ट्रोन एसीटेट यानी इस इंजेक्शन में हार्मोन प्रोजेस्टेरोन का इस्तेमाल किया जाता है ।

 

———

गर्भनिरोधक इंजेक्शन के फायदे:

-इसको गोली की तरह हर रोज लेने की झंझट नहीं है

-इसको इस्तेमाल करने से गर्भ धारण करने का खतरा न के बराबर है

-बच्चा होने के तुरंत बाद भी इसका इस्तेमाल शुरू किया जा सकता है क्योंकि यह इसमें प्रोजेस्ट्रोन होता है

-कुछ लोग गर्भनिरोधक इस्तेमाल को प्राइवेट रखना चाहते हैं, वह इस तरीके को सबसे ज्यादा बेहतर मानते हैं

 

कोरोना से ऐसे बचें:

———————–

कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए गर्भवती को कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए। खांसी के दौरान अपने मुंह को ढक कर रखें, टिशू ना होने पर खांसी के समय अपने हाथ की बाजू से मुंह ढके बीमार लोगों से बिल्कुल भी ना मिले भीड़ वाली जगहों पर ना जाएं ।

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job