बुलंदशहर खुर्जा आपको बता दे कि हमारे देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देशानुसार पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगरा संसदीय क्षेत्र के “एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में द्वितीय सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन हुआ। जिसमें 10,000 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इसमें खुर्जा के जेनिथ पब्लिक स्कूल के छात्रों ने बैडमिंटन एवं कराटे आदि खेलों में भाग लिया ।जिसका शुभारंभ प्रसिद्ध खेल मंत्री कर्नल राजवर्धन राठौर ओलंपिक मेडलिस्ट शूटिंग ने अपने करकमलों द्वारा किया। इन खेलों को प्रो. एस. पी. सिंह बघेल (सांसद, विधि एवं न्याय राज्य मंत्री भारत सरकार) ने आयोजित करवाया। उपरोक्त खेलों के लिए जेनिथ पब्लिक स्कूल के कोच मि.कुर्बान खान को निर्णायक के रूप में निमंत्रण दिया गया। इन खेलों में जेनिथ पब्लिक स्कूल के 11 छात्रों ने हिस्सा लिया बैडमिंटन में 6 छात्रों ने तथा अन्य छात्रों ने कराटे में हिस्सा लेकर स्कूल का नाम रोशन किया। बैडमिंटन में संकल्प , सरथ, हर्षित चौधरी तथा यशवर्धन सैनी ने ब्रोंज मैडल जीता तथा दुर्गेश कुशवाहा और केशव रनर अप रहे ।इसी के साथ कराटे में मानव पाठक ने ब्रोंज मेडल और लोकेश शर्मा ने भी ब्रोंज मेडल जीता। इसके अतिरिक्त ललित ,आदित्य, ऋषभ आदि छात्र रनर अप रहे । बैडमिंटन मैं 850 खिलाड़ी एवं कराटे में 650 खिलाड़ी होने के बावजूद विद्यालय के छात्रों ने सराहनीय प्रदर्शन किया। इन विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए स्कूल के प्रबंधक राहुल राठी तथा प्रधानाचार्य श्रीमती गीता डेंग ने अपने शिक्षाप्रद वचनों से बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी।

यह भी पढ़ें:

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job