बुलंदशहर जनपद के खुर्जा पहासू रोड पर स्थित सबितगढ़ त्रिवेणी शुगर मिल के पेराई सत्र का सोमवार को हवन पूजा के साथ शुभारंभ हो गया। मिल में पहले गन्ना लेकर आने वाले किसानों को सम्मानित किया गया। बैलों को गुड़ खिलाकर उनकी पूजा की गई। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच
पूजा-अर्चना की गई। चीनी मिल के यूनिट हैड प्रदीप खंडेलवाल मुख्य यजमान रहे। आसवनी हैड प्रमोद कुमार व जनरल मैनेजर गन्ना दिनेश चहल, ब्लाक प्रमुख मुनेश कुमार , मुकेश गिरी, नवीन अग्रवाल, सज्जन पाल सिंह राणा, अनुज सिन्हा आदि ने केन कैरियर में गन्ना डाल कर पेराई सत्र का शुभारंभ किया। पहले बुग्गी लेकर आने वाले गन्ना किसान. रविन्द्र निवासी बनैल को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।यूनिट हैड ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि गन्ने को इधर-उधर औने-पौने दामों में ना डालें। समस्त गन्ना चीनी मिल में ही आपूर्ति करें। चीनी मिल में साफ, ताजा एवं पर्ची के अनुसार ही गन्ना लेकर आएं। भरोसा दिया कि पूर्व की भांति चीनी मिल समय से गन्ने का भुगतान करती रहेगी।उन्होंने किसानों को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। इस मौके पर क्षेत्र के दर्जनों किसान मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

हमारे संवाददाता तुषार जैन

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job