उत्तर प्रदेश बुलंदशहर जनपद के खुर्जा नगर अलीगढ़ चुंगी के पास के गर्ल्स स्कूल में ही आपत्तिजनक अवस्था में अलमारी के पीछे चिपके पकड़े गए थे गुप्ता जी,
स्कूल संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष से पूछता है खुर्जा ऐसी क्या वजह रही, ऐसा कौन सा काम किया था, ऐसे क्या शर्म थी, ऐसी क्या हरकत की थी जो उन्हें अपनी नजरें छिपाने के लिए अपने ही परिवारों से स्कूल की स्टोर की अलमारी के पीछे छिपना पड़ा आपके गुप्ता जी को, पूछता है खुर्जा, खुर्जा स्कूल के अध्यक्ष ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि ऐसा कोई मामला नहीं, लेकिन जब मीडिया तह तक गई तब पता चला कि यह मामला 29 जुलाई 2021 समय दोपहर के लगभग 3:30 बजे का है पूछता है खुर्जा, स्कूल बंद होने के बाद भी स्कूल लेट आवर तक क्यों खुला, क्या काम था कि स्कूल में गुप्ता जी का और क्या ऐसी की थी हरकत जो छिपना पड़ा अलमारी के पीछे, पूछता है खुरजा। क्या स्कूल संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष देंगे जवाब या इसमें करेंगे कार्रवाई या वह भी करेंगे इतिश्री, अंतिम पड़ाव में पहुंच चुका है, ज़ीबी न्यूज़ जल्द होगा स्कूल का बड़ा खुलासा इसी स्कूल में लाखों की हुए हैं घोटाले जिसकी भी पोल खोलेगा, जीबी न्यूज़
स्कूल संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष से फोन व मेल आईडी, व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क करने की की जा रही है कोशिश लेकिन खबर लिखे जाने तक नहीं हो पाई है बात, ब्यूरो रिपोर्ट किशन जैन

You missed