श्री गिरिराज जी पूजन लीला देखकर खुर्जावासी हुए गदगद

13 अक्टूबर 2023 श्री जय शिव निष्काम सेवा मंडल खुर्जा के तत्वावधान में आयोजित भव्य रासलीला में वृंदावन की रासमंडली द्वारा श्री गिरिराज जी पूजन की लीला का सुंदर मंचन किया गया। नगर के मदन गोपाल सर्राफ जी ने दीप प्रज्ज्वलन कर लीला प्रारंभ कराई और भगवान राधा – कृष्ण जी से आशीर्वाद प्राप्त किया । लीला प्रमुख श्री शर्मा जी ने बताया ,सभी बृजवासी इंद्र देवता की पूजा करते थे। तब भगवान श्री कृष्ण ने नंद बाबा से कहा मैंने एक सपना देखा है, जिसमें चारभुजा के देवता मुझसे कह रहे हैं कि तुम इंद्र की पूजा छोड़कर मेरी पूजा करो । मेरे देवता सबकी मनो इच्छाओं को पूरी करने वाले और सब की हर प्रकार से रक्षा करते हैं । हमारे देवता चार पदारथ धर्म, अर्थ ,काम ,मोक्ष देने वाले हैं । हमारे देवता तो सामने आकर मांग – मांग करके खावें हैं ,तुम सब उनकी पूजा करो । नंद बाबा ने यह सुनकर श्री कृष्ण से कहा , बेटा हम पहले पंचायत करेंगे और तब जो फैसला होगा, उसे करेंगे । नंद बाबा ने पंचायत बुलाई और इंद्र की पूजा छोड़कर, सभी बृजवासियों ने गिरिराज जी महाराज की पूजा करने का निर्णय लिया । सभी बृजवासियों ने खूब मेवा, मिष्ठान और पकवान बनाकर गिरिराज जी महाराज को छप्पन प्रकार भोग लगाये और सभी बृजवासियों ने उनकी पूजा की। भव्य रासलीला में दानी दाताओं को मंडल द्वारा सम्मानित किया गया और उन्होंने भगवान राधा – कृष्ण से आशीर्वाद प्राप्त किया । भव्य रासलीला में मंडल के राजू रसिक, गिरीश चंद्र गुप्ता ,कौशल गुप्ता ,गणेश गुप्ता ,नीलकमल, राजकुमार गुप्ता ,योगेंद्र गुप्ता , चारु गुलाठी ,गगन अरोरा आदि ने सहयोग कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।

मीडिया प्रभारी – आचार्य जय भगवान शर्मा