वित्तीय अनियमितताओं के संदर्भ में विद्यालय में पहुंची एबीवीपी की टीम

 

खुर्जा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खुर्जा नगर कार्यकारिणी जेoएoएसo इंटर कॉलेज में हो रही वित्तीय अनियमितताओं के संदर्भ में विद्यालय के प्रधानाचार्य से मिली। जिसमें विद्यार्थी परिषद ने कुछ प्रश्नों को प्रधानाचार्य के समक्ष रखा जो विद्यालय में हो रही वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित थे । जिनका उत्तर प्रधानाचार्य ने तत्काल देने से मना कर दिया और अगले दिन लिखित में प्रश्नों का उत्तर देने का आश्वासन दिया है । इस दौरान परिषद के कार्यकर्ताओं की प्रधानाचार्य से काफी नोकझोंक भी हुई। प्रधानाचार्य के कक्ष में कार्यकर्ता जमीन पर ही धरना देकर बैठ गए। इस दौरान नगर अध्यक्ष हीरामणि गुप्ता,अमन शर्मा, भारत गुप्ता, राजीव चौधरी, यतेश चौहान संजय, रिंकू आदि मौजूद रहे । इस प्रतिनिधिमंडल के साथ में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य डॉ राजेश वर्मा व प्रदेश सह मंत्री दिवाकर चौधरी मौजूद रहे।