रोहिणी में हुआ राखी तीज बाजार का हुआ भव्य आयोजन

यह भी पढ़ें:

– जानी-मानी मॉड़ल, स्टाइलिस्ट व सोशल एक्टीविस्ट शैली ब्रिंद्रा सहित दिल्ली एनसीआर की जानी-मानी हस्तियों ने की कार्यक्रम में शिरकत

– उमंग द्वारा आयोजित एग्जीबिशन व राखी तीज बाजार में तीज क्वीन स्लेक्शन, राजस्थानी डांस और लक्की ड्रा रहे मुख्य आर्कषण का केन्द्र

दिल्ली। विवेक जैन।

रोहिणी स्थित क्राउन प्लाजा में उमंग फैशन ज्वैल्स लाइफस्टाइल एग्जीबिशन व राखी तीज बाजार का भव्य आयोजन किया गया। एग्जीबिशन में दिल्ली एनसीआर की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। एग्जीबिशन में डिजाइनर पोशाक, राखी, गहनों, गृह सजावट, लाइफस्टाइल एसेंशियल, किडसवियर, फुटवियर आदि के अनेकों स्टॉल लगाये गये, जहां से लोगों ने खरीदारी की। इस अवसर पर तीज क्वीन स्लेक्शन, राजस्थानी डांस और लक्की ड्रा का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शामिल हुई दिल्ली एनसीआर की जानी-मानी मॉड़ल, स्टाइलिस्ट व सोशल एक्टीविस्ट शैली ब्रिंद्रा ने भव्य और शानदार एग्जीबिशन व राखी तीज बाजार के आयोजन के लिए उमंग एग्जीबिशन की फाउंडर निर्मल गुप्ता की जमकर प्रशंसा की। निर्मल गुप्ता ने इस अवसर पर आये अतिथियों को शिल्ड व मोमेंटो देकर सम्मानित किया और एक्जीबिशन को सफल बनाने और उसमें सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर लायंस क्लब के गौरव गुप्ता, डाक्टर नवनीत कालरा, नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत, तेवतिया एस्सेट इवेंट की मनीषा दहिया, फिटनस एक्सपर्ट, माडल व सोशल एक्टिविस्ट गुरप्रीत चौपड़ा, केआर क्रिएशन की ड्रेस डिजाइनर जस कौर, मेकअप आर्टिस्ट रीमा मलिक, माडल, फाउंडर चाय नुक्सा कृष्णा कालरा सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job