श्री रामलीला कमेटी खुर्जा

देर रात्रि 8:30 बजे श्री रामलीला मैदान में प्रसिद्ध रागिनी दंगल का आयोजन रागिनी दंगल महाशय ऊधल एंड पार्टी द्वारा किया गया। रागिनी दंगल में उधल महाशय एवं उनके कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।जिस पर हजारों श्रद्धालु देर रात्रि तक इस रागनी कंपटीशन का आनंद लेते रहे ।कार्यक्रम का उद्घघाटन मुख्य अतिथि डीके शर्मा प्रदेश संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वल कर कर किया।

इस रागनी दंगल में संयोजक विसन चौधरी सहकारी समिति अध्यक्ष एवं कृष्ण कुमार सैनी नगर अध्यक्ष खुर्जा भारतीय जनता पार्टी व रागिनी दंगल के इंचार्ज विनीत आर्य बंटी थे।इस अवसर पर

नवीन कुमार प्रधान,

राजीव बंसल जनरल मैनेजर नंदकिशोर शर्मा ,सचिन बंसल राम दिवाकर, विशाल वाधवा ,वीरेश्वर दयाल बृजेश ,चंद्र प्रकाश तायल मीडिया प्रभारी ,डीसी गुप्ता ,व ललित गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे।

 

चंद्र प्रकाश तायल मीडिया प्रभारी।