मेरठ- मेरठ पुलिस को बसपा नेता शमशुद्दीन राईन की तलाश, गैर जमानती वारंट लेकर गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दबिश

एक साल पहले राईन ने बसपा कार्यालय पर की थी मारपीट
गाजियाबाद में राईन के आवास पर मेरठ पुलिस की दबिश
18 अक्टूबर तक शमशुद्दीन राईन की गिरफ्तारी के आदेश
पुलिस जांच, कोर्ट में पेशी पर हाजिर नहीं हुए बसपा नेता
राईन के अलावा कई बसपा नेता, 20 अज्ञात हैं आरोपी
28 अप्रैल 2022 को बसपा नेता अनिल प्रधान पर हमला किया था