मुख्य राजस्व अधिकारी ने 03 गुण्डों को किया जिला बदर

यह भी पढ़ें:

———————

प्रतापगढ़। जनपद प्रतापगढ़ में जिन व्यक्तियों के आस-पास के क्षेत्रों में आतंक व भय व्याप्त है और उनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नहीं करता है ऐसे 03 व्यक्तियों को मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश गुप्ता ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की धारा-3(3) के तहत जनपद की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित कर दिया है। उन्होने थाना कुण्डा ग्राम पीरानगर के अंकित चौरसिया सुत जगत चौरसिया, थाना आसपुर देवसरा ग्राम धनसार के इरफान खान सुत अजीज खान तथा थाना उदयपुर ग्राम कुरैशी का पुरवा राहाटीकर के बॉबी उर्फ शाकिर सुत इसराइल को जनपद की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित कर दिया है।

——————–

जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job