भाडे की मांग करने पर चालक को जमकर पीटा

 

ऊंचागांव । थाना नरसेना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने किराए पर सामान लेने के लिए छोटा हाथी लेकर गया था। भाड़ा मांगने पर उसकी पीटाई कर डाली और फोन पर गाली गलौच की। पीडि़त ने थाने पर तहरीर दी थी। लेकिन पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई नही की है।

 

अमरगढ़ निवासी अजय कुमार पुत्र रमेश चंद्र गांव नित्यानंदपुर नंगली के एक युवक का सामान अपने छोटे हाथी वाहन द्वारा बुलंदशहर से लेकर आया था। आरोप है कि भाड़ा मांगने पर वह उसे गांव की एक ईट फैक्ट्री में लिवा ले गया। वहां उसने भाड़ा तो दिया नहीं बल्कि उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसकी आंख में काफी चोट लगी। घर वापस आया तो युवक ने पीडि़त को फोन करके समाज के प्रति अभद्रता करते हुए, जमकर गाली-गलौज की। और जान से मार डालने की धमकी देनी शुरू कर दी। पीडि़त ने दो अक्टूबर को थाना नरसेना पुलिस में पीडि़त युवक ने दबंग युवक के खिलाफ लिखित नामजद तहरीर देते हुए कारवाई करने की मांग की थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बृहस्पतिवार को पीडि़त अजय ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर जान माल का खतरा बताते हुए उस युवक के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।