बुलंदशहर में अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने विधानसभा की 7 सीटों पर किया जीत का वादा…

जोर से दबाना कमल का बटन जिसकी आवाज़ जेल में बंद आजम खान कों सुनाई दें : अमित शाह

जहांगीराबाद। नगर की अनाज मंडी में उतरा केंद्रीय गृहमंत्री का उड़न खटोला आयोजित संवाद कार्यक्रम में किया सम्भोधित सपा बसपा पर जमकर बरसे, विधानसभा की 7 सीटों पर किया जीत का दावा। उनका हेलीकॉप्टर अनाज मंडी में बनाए गए हेलीपैड पर उतरा। इसके बाद वह कार्यक्रम स्थल पहुंचे।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारत माता के जयकारे से संबोधन शुरू किया। उन्होंने कहा कि छोटी काशी गंगा नगरी भाजपा की कर्म स्थली रहीं हें । विधानसभा चुनाव में 7 सीटों पर जीत का दावा करते हुए नारा दिया कि इस बार भाजपा 300 पार।उन्होंने कहा की संजय शर्मा कों भारी मतों से विजयी बनाकर लखनऊ भेजनें की जिम्मेदारी हर एक क्षेत्रवासी की हें। इतनी जोर से कमल का बटन दवाओं की उसकी सुनाई जेल में बंद आजम खान कों सुनाई दें।अमित शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को याद करते हुए कहा कि बाबूजी ने पहली बार उत्तर प्रदेश में सुशासन की बात कही थी। पहली बार उत्तर प्रदेश में पिछड़ों की बात की थी, पहली बार पिछड़ा समाज को अधिकार देने का काम महान कल्याण सिंह ने किया था।इस मौके पर जिलाध्यक्ष अनिल शिसोदिया, सांसद डा.भोला सिंह, प्रभारी नरेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक नवल किशोर गर्ग नगर मंडल अध्यक्ष रामपाल लोधी व पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में भीड़ मौजूद रही।