बुलंदशहर।

खुर्जा नई तहसील में सी ओ ऑफिस के सामने भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के किसानों ने खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के एक चौकी इंचार्ज के खिलाफ मीरपुर की एक नाबालिग लड़की के साथ हुई मारपीट वह छेड़छाड़ पर कारवाई ना करने का आरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के किसान धरने पर बैठे। तभी मौके पर सीओ सुरेश कुमार पहुंचे और किसानों के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र चौधरी ने क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन सौंपा उक्त उप निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। सीओ सुरेश कुमार ने कहा कि अब आपने मामला हमें बताया है हम इसकी डायरी मंगा कर जांच करते हैं जो उचित कार्रवाई होगी वह हम निष्पक्षता के साथ करेंगे।