बुलंदशहर । जनपद के राजेबाबू पार्क में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसैलाव के साथ इकठ्ठा होकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो के प्रति मुर्दाबाद के नारे लगाए साथ ही विरोध प्रदर्शन करते हुए बिलावल जरदारी भुट्टो का पुतला भी फूंका गया । आपको बता दे कि पाकिस्तान विदेश मन्त्री ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए अपशब्द भाषा का प्रयोग किया है । जिसके चलते पूरे हिंदुस्तान में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान विदेश मंत्री का मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए काले आम शहीद चोक पर विरोध के साथ पुतला फूंका गया । प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष अनिल शिशोदिया, सांसद डॉक्टर भोला सिंह,विधायक देवेन्द्र सिंह लोधी, जिला उपाध्यक्ष नागेन्द्र सिंह, विधायक लक्ष्मीराज सिंह, खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह, मनोज गर्ग, कमल मकवाना, राजीव बंसल, राम दिवाकर, सहित पार्टी के सभी मुख्य बड़े कार्यकर्ता एकत्रित हुए और क़ई हजारों की तादात में लोग एकत्रित हुए । पूरे जनपद से काफी तादात में जनसैलाव पहुचा ओर प्रदर्शन प्रकट किया ।

हमारे संवाददाता तुषार जैन