बुलन्दशहर यूपी के बुलन्दशहर में भी बच्चा चोरी के शक में ग्रामीणों ने मंदबुद्धि युवक को बेरहमी से पीटा और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बच्चा चोर की अफवाह के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव बिसूंदरा में देर शाम सन्दिग्ध हालात में एक युवक को ग्रामीणों ने घूमता देखा। शक हुआ तो ग्रामीणों ने युवक से पूछताछ की, लेकिन युवक कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे पाया। इसपर ग्रामीण भड़क गए और युवक को बच्चा चोर गिरोह का सदस्य बताते हुए घेर लिया और जमकर पीटा।
ग्रामीणों की सूचना पर औरंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस सन्दिग्ध युवक को थाने ले आयी और पूछताछ की।
पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक मंद बुद्धि निकला और किसी भी अपराध में इसकी संलिप्तता भी नहीं पायी गई है। मंदबुद्धि युवक को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर युवक की पिटाई की जबकि इन आरोपों से युवक का कोई सम्बन्ध नहीं था। वहीं इस घटना के बाद ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल है लोग बच्चा चोर गिरोह की बात करते सुने जा रहे हैं।