Gangster or investigator or spy silhouette on natural wooden wall. You can see more silhouettes and shadows on my page.

उत्तर प्रदेश
बुलंदशहर जनपद के अरनिया थाना क्षेत्र के लखनवाड़ा में चाचा ने नाबालिग भतीजी को मारी गोली। गोली लगने पर घायल हुई खुशी, घायल लड़की को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया लेकिन हालत गंभीर देखते हुए उसे वहां से मेरठ रेफर कर दिया गया
आपको बता दें यह घटना दिन शुक्रवार सुबह 6:00 बजे की है,। चाचा पप्पू उर्फ रामप्रताप पुत्र वीरेंद्र सिंह मैं अपनी भतीजी खुशी पुत्री सुखबीर सिंह को अपने घर पर बुलाया और बात करने के बहाने बात करते करते ही चाचा ने भतीजी में जान से मारने की नियत से गोली मारी, गोली लगते हैं गांव के लोगों ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। अरनिया थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे का कहना है गोली चली है परिजनों ने तहरीर दी है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं