बुलंदशहर खुर्जा में जाटव विकास मंच ने पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती का मनाया धूमधाम से जन्मदिन।
बुलंदशहर खुर्जा बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 69 जन्मदिन जाटव विकास मंच ने बड़ी धूमधाम के साथ मनाया। जाटव विकास मंच के अध्यक्ष कैलाश भागमल गौतम ने बताया कि बहन मायावती जी का जन्मदिन हर साल कि भाती इस साल भी केक काटकर बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया है। आपको बता दें खुर्जा नगर के सिटी स्टेशन रोड अंबेडकर पार्क में पूर्व मुख्यमंत्री वह बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती जी का जन्मदिन खुर्जा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष रफी फड्डा द्वारा केक काटकर बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में शहर के लोगो ने बहन कुo मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी। एवम मंगलकामनाएं के साथ प्रकृति से प्रार्थना की गई,आप सदैव स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों।
GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

