बुलंदशहर के वीर टीम ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि।
खुर्जा। बुलंदशहर के वीरों की नई पहल हाल ही में 20 जुलाई 2021 को बुलंदशहर जिले के गांव अजनारा से रोहित कुमार भारतीय सेना मां भारती की सेवा करते हुए शहीद हो गए थे एवं 26 जुलाई 2021 को जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू गांव वेद रामपुर कनेनी भी मां भारती की सेवा करते हुए भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में कार्यरत थे देहरादून में वह शहीद हो गए थे जिला बुलंदशहर के सैनिक एवं अर्ध सैनिक बल एवं पुलिस के बीरो द्वारा एक ग्रुप चलाया जा रहा है जिसमें केवल और केवल वीर भाई जुड़े हुए हैं सभी ने मिलकर निर्णय लिया और दोनों परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने की कसम खाई और आज 15 अगस्त 2021 को जो भी इस ग्रुप के वीर भाई अवकाश पर चल रहे थे दोनों परिवारों से मिलकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी एवं दोनों शहीद परिवार को हमारे सभी वीरो द्वारा सहायता राशि एकत्रित की गई एवं 51 51 हजार रुपए की नगद सहायता राशि दी और शहीद की माताजी को आश्वासन दिया आपका एक बेटा गया है लेकिन हजार बेटे आपके साथ हैं माताजी ऐसे शब्द सुनकर भावुक होकर कर गले से लिपट गई और उन्होंने कहा कि मेरे बेटे के जाने के बाद आज पहली बार ऐसा लगा है कि 100 बेटे मेरे साथ हैं और सभी वीरों ने भी आश्वासन दिया कि माताजी समय-समय पर हम आपसे मिलने आते रहेंगे और आपकी हर संभव मदद करेंगे।