बाइक सवार बदमाशों से खुर्जा पुलिस की हुई मुठभेड़।

यह भी पढ़ें:

बुलंदशहर
खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के nh-91 पर 22 तारीख की शाम एक महिला से 3 बदमाशों ने की थी लूट। जिसमें तत्परता दिखाते हुए खुर्जा पुलिस ने एक को किया था मौके से गिरफ्तार। दो अन्य हो गए थे फरार। पुलिस ने लूट में मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश में जुट गई थी।आज 24 तारीख को पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध को पुलिस ने रोकना चाहा, तो उन्होंने अपने आप को घिरा देखकर पुलिस के ऊपर फायर खोला। अपने बचाव के लिए पुलिस ने गोली चलाई उससे एक लुटेरा घायल हो गया पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। लुटेरे के पास से लूटे गाया दो पीली धातु के कुंडल, मोबाइल, तमंचा व जिंदा कारतूस एवं खोखा कारतूस एवं पैशन बाइक बरामद हुआ है। इस लुटेरे पर पहले भी लूट आदि के आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है।
लुटेरे का नाम जावेद निवासी गुलावठी

हमारे संवाददाता तुषार जैन

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job