रमेश श्रीवास्तव।

प्रतापगढ़।

बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की हुई मौत।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जिले के कंधई थाना क्षेत्र अंतर्गत मन्दाह पेट्रोल पंप के पास सांय लगभग 4:30 बजे एक तेज रफ्तार बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। बताया जाता है कि बाइक सवार युवक किशुनगंज से चिलबिला की तरफ जा रहे थे। जबकि बस चिलबिला से किशुनगंज की तरफ जा रही थी। तभी मंदाह पेट्रोल पंप के सामने एक्सीडेंट हो गया। जिसमें एक युवक अजीत कुमार पुत्र श्रीराम उम्र 22 वर्ष निवासी रामपुर गोंड़े थाना कोतवाली नगर, प्रतापगढ़ तथा दूसरा युवक धर्मेंद्र पुत्र मोतीलाल 28 वर्ष गांव नरहरपुर थाना कोहंडौर, प्रतापगढ़ का निवासी बताया जाता है। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया और बाइक को थाने भेज दिया तथा मृतक दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कंधई पुलिस अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही कर रही है।