रमेश श्रीवास्तव।

प्रयागराज के करछना में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। घर से भागी दो लड़कियों के वापस आने पर पिता ने बड़ी बेटी को मारकर कब्रिस्तान में दफना दिया। दूसरी को बंधक बनाकर रखा था। उसको भी मारने की फिराक में था। लेकिन, इसकी भनक पुलिस को लग गई और पूरा मामला खुल गया। जिससे दूसरी लड़की की जान बच गई।

पुलिस ने हत्यारोपी पिता, मां के साथ उसके दो बेटों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। उनकी निशानदेही पर कब्रिस्तान में दफनाई गई बड़ी बेटी की लाश को पुलिस ने कब्र खुदवा कर बाहर निकाला। इसके बाद उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

पहली बार 25 फरवरी को लापता हुई थी दोनों बेटियां : करछना थाना क्षेत्र के हिंदूपुर गांव निवासी लल्लन मियां की पहली पत्नी जायरा बानो की 25 साल पहले बीमारी से मौत हो चुकी है। उससे लल्लन का एक बेटा रहीम है। जायरा की मौत के बाद लल्लन ने जहरूनिशा से 2001 में दूसरी शादी कर ली थी। दूसरी पत्नी से उसकी तीन बेटियां और एक बेटा मुन्ना है। बेटियों में चांदनी (19 साल) और आशिया (16 साल) हैं। वहीं तीसरी बेटी सबसे बड़ी है। चांदनी 12वीं और आशिया 9वीं कक्षा की छात्रा है। 25 फरवरी को दोनों बहनें लापता हो गई थीं। बहुत खोजबीन के बाद 2 मार्च को दोनों लड़कियां वापस आ गईं। घरवालों को दोनों ने बताया कि वे लोग मुंबई चली गई थीं।

दूसरी बार भागने पर करछना थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी : 4 मार्च को दोनों लड़कियां अचानक से फिर से गायब हो गईं। इस बीच लल्लन और उसके परिवार वालों ने काफी खोजबीन की। इसमें पता चला कि बड़ी लड़की औद्योगिक क्षेत्र के रामपुर के रहने वाले एक लड़के के साथ गई है। दूसरी लड़की विंध्याचल, मिर्जापुर के रहने वाले लड़के के साथ गई है। तब से माता-पिता दोनों की तलाश कर रहे थे। करछना थाने में पिता ने दोनों बेटियों की गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। लेकिन, उनका कुछ पता नहीं चल रहा था। 20 मार्च को दोनों बहनें फिर वापस आ गईं। लल्लन ने पहले ही बेटियों को मारने का प्लान बना लिया था। इसलिए जब दोनों बेटियां लौटीं, तो उसने करछना थाने में सूचना नहीं दी।

बेटे के साथ मिलकर बनाया हत्या का प्लान : बेटियों की भागने की हरकत से नाराज पिता लल्लन ने बेटे के साथ मिलकर दोनों बेटियों को मारने का प्लान बनाया। पिता और भाइयों ने हत्या करने से पहले दोनों बहनों की जमकर पिटाई की। इसके बाद 23 मार्च को मौका मिलते ही तड़के 3 बजे बड़ी बेटी चांदनी कि किसी वजनदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। इस बीच छोटी बेटी को घर में ही बंधक बनाकर रखा। वे लोग उसे भी मारने की फिराक में थे, ताकि वह किसी से कुछ कह न पाए। पिता और भाई ने बड़ी बेटी की लाश को एक दिन तक घर में ही रखा।

फर्श पर गिरने से लगी सिर में चोट, हो गई मौत : पिता और भाई ने पूरी प्लानिंग के साथ बड़ी बेटी की हत्या करने के बाद 24 मार्च को दोपहर बाद 3 बजे शव को पास के ही चनैनी गांव स्थित कब्रिस्तान में दफना दिया। इसमें उसका पत्नी ने भी साथ दिया। वहीं नाते-रिश्तेदारों और गांव के लोगों को पूछने पर बताया कि चांदनी घर में फर्श पर फिसल कर गिर गई थी। जिससे उसके सिर में चोट लगी और उसकी मौत हो गई। गांव वालों को शक हुआ, तो उन्होंने पुलिस को खबर दे दी। पुलिस ने छानबीन की और लल्लन मियां को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

पुलिस ने कब्र खुदवा कर निकलवाई लाश : पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की, तो लल्लन मियां ने हत्या करने की बात कबूल कर ली। छोटी बेटी को बंधक बनाए जाने की बात बताई। पुलिस ने घर जाकर कमरे में बंधक बनाकर रखी गई छोटी बेटी को छुड़ाया। इसके बाद पिता, दोनों भाई और मां को लेकर पुलिस चनैनी कब्रिस्तान पहुंची। वहां मजदूरों को बुलाकर कब्र खुदवाई गई। चांदनी की लाश को बाहर निकाला। कफन के अंदर से लड़की के सिर से खून का रिसाव हो रहा था।

ACP करछना अजीत सिंह चौहान का कहना है कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गय है। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने और पूछताछ की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विस्तार से जानकारी दी जाएगी।