नुक्कड़ नाटक देखने उमड़े गांव के समस्त नागरिक।

यह भी पढ़ें:

 

स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर एक्टिविटी के अंतर्गत किए गए नुक्कड़ नाटक।

 

– प्रत्येक विद्यालय को निपुण करने में जुटी सरकार।

 

खुर्जा। ब्लॉक खुर्जा में स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर एक्टिविटी के अंतर्गत निपुण भारत मिशन उत्तर प्रदेश हेतु जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटकों का लखनऊ से आई टीम द्वारा प्राथमिक विद्यालय धराऊ,संविलियन विद्यालय बलराम, प्राथमिक विद्यालय मीरपुर में किया गया। नुक्कड़ नाटक में सर्वप्रथम कक्षा 1 से 3 तक बुनियादी एवं अनिवार्य शिक्षा निपुण लक्ष्य के बारे में जागरूक किया गया। अभिभावक बच्चों को नाटक के द्वारा डीवीटी के बारे में समझाया और कहा कि सभी अपने बच्चों को यूनिफॉर्म जूते मोजे कॉपी पेंसिल बैग स्वेटर इत्यादि सामग्री खरीदनी चाहिए। साथी अन्य सुविधाएं के बारे में जागरूक किया लखनऊ से आई टीम को समस्त ग्राम वासियों ने धन्यवाद व्यक्त किया। खंड शिक्षा अधिकारी खुर्जा भूपेंद्र सिंह ने लखनऊ से उपस्थित हुई टीम का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए स्वागत किया और कहा कि ऐसे नुक्कड़ नाटकों से लोग अधिक जागरूक होंगे। नुक्कड़ नाटक टीम ने अन्य अन्य प्रस्तुति दी। इस अवसर पर गांव के सम्मानित प्रधान,आरपी योगेश जोशी,राम सुफल मौर्य, योगेश भाटी, गजराज सिंह,रोरम सिंह, तीनों विद्यालय के प्रधानाचार्य व समस्त स्टाफ के साथ-साथ सम्मानित नागरिक गण भी उपस्थित रहे।

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job