वैश्विक महामारी कॅरोना और इस महामारी से बचाव के लिए किए जा रहे बेहतर से बेहतर प्रयास में सराहनीय कदम आगे बढ़ाते हुए आज प्रतापगढ़ लोकसभा के सभी विधानसभाओं की ग्राम सभाओं में सांसद श्री संगमलाल गुप्ता जी ने संक्रमण सुरक्षा जागरूक वाहन चलवाकर लोगों को कोविड़19 से सुरक्षित रहने की जानकारी प्रसारित करने की एक व्यापक मुहिम की शुरुआत की।

यह भी पढ़ें:

जागरूकता वाहन का विश्वनाथगंज विधानसभा में प्रतिनिधित्व कर रहे सांसद प्रतिनिधि एवं संगम यूथ फाउंडेशन के उपाध्यक्ष लोकेश गुप्ता ने इस महत्वपूर्ण जानकारी को प्रसारित करने की योजनाओं को मूर्त रूप दिया और इस जागरूकता अभियान को सफल बनाने में ग्रामसभा शोभीपुर में संगम यूथ फाउंडेशन के ग्रामध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता, धरमपुर ग्रामध्यक्ष राजेंद्र सरोज मान्धाता अध्यक्ष अर्जुन प्रजापति विश्वनाथगंज अध्यक्ष शिव सिंह ने जागरूक वाहन द्वारा किए जा रहे सुरक्षा एवं बचाव के सम्बन्ध में किए जा रहे प्रचार प्रसार को जन जन तक संवाहित करने में अग्रणी भूमिका निभाई। आदरणीय संसद के अनुज एवं संगम यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार गुप्ता जी के विचारों एवं जागरूक वाहन द्वारा किए जा रहे प्रचार-प्रसार में निहित उद्देश्यों के विषय में फ़ोनवर्ता के दौरान जानकारी देते हुए श्री लोकेश गुप्ता जी ने बताया कि आदरणीय सांसद जी का मुख्य उद्देश्य जनपद के सुदूर गांवों तक और घोषित लॉकडाउन के वास्तविक उद्देश्य की सफलता और जानकारी सफाई और संक्रमण से मुक्ति के जो भी उपलब्ध व आवश्यक संशाधन हमारे पास है वो सभी परस्पर एक समान प्राप्त हो सके और कॅरोना संक्रमण के हानिकारक विषाणु कोविड़19 से बचाव व उसे निष्क्रिय करने के जो भी उपाय है उसके प्रति सभी को जागरूक करना और इस उपक्रम से जागरूकता अभियान को नई दिशा देने का प्रयास किया जा रहा है। आगामी 15 अप्रैल को लोकडाउन समाप्त होने की बेला पर कॅरोना संक्रमण के व्याप्त रहने का भय और किसी भी तरह का संशय आम जनमानस में व्याप्त न रहे और इसके लिए सभी का सहयोग एक जागरूक नागरिक के रूप में रहना ही विकल्प है जिसके लिए माननीय सांसद श्री संगमलाल गुप्ता जी द्वारा जागरूकता वाहन के माध्यम से युद्वस्तर पर प्रचार प्रसार करवाकर लोगों को सुरक्षित और स्वस्थ रहते हुए वैश्विक महामारी कॅरोना से विजय युद्ध में सहभागिता की अपील की जा रही है।

GB NEWS INDIA | Category: social

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job