परिवार नियोजन की अलख जगाने को सास-बेटा-बहू सम्मेलन की हुई शुरुआत

 

-20 अक्टूबर तक चलेगा सम्मेलन

-एक माह में 2636 आयोजनों का लक्ष्य निर्धारित

 

अलीगढ़, 20 सितम्बर 2021।

 

परिवार नियोजन के प्रति अलख जगाने के लिए सोमवार को सास-बेटा-बहू सम्मेलन की शुरुआत हुई, जिसके तहत 20 अक्टूबर तक जगह – जगह कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । पूर्व में आयोजित होने वाले सास बहू सम्मेलन में अब बेटे को भी शामिल किया गया है । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से इसे सास – बेटा – बहू सम्मेलन का नाम दिया गया है । इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करना है ।

 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आनंद उपाध्याय ने बताया कि जिले में उपकेंद्र स्तर पर आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से सास बेटा – बहू सम्मेलन 20 अक्टूबर तक चलेगा । इसका उद्देश्य सास और बहू के मध्य समन्वय एवं संवाद स्थापित कर उनके पारस्परिक अनुभव के आधार पर परिवार नियोजन के कार्यक्रम को बढ़-चढ़कर रुचिकर बनाना है ।

 

सीएमओ ने बताया सोमवार को कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए जिले में ब्लॉक गोंडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दो उपकेंद्रों पर सास-बेटा व बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें 52 लोगों ने प्रतिभाग किया ।

 

परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसपी सिंह ने बताया कि खेल व अन्य गतिविधियों के माध्यम सेे इस कार्यक्रमों को और बेहतर बनाने के लिए 20 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक जिले में सास, बेटा और बहू सम्मेलन चलेगा । ऐसा करने से प्रजनन स्वास्थ्य के प्रति अपनी अवधारणाओं, व्यवहार एवं बदलाव में विश्वास आएगा ।

 

वरिष्ठ परिवार नियोजन विशेषज्ञ ने बताया कि सम्मेलन में बेटा से आशय सास के बेटे अर्थात प्रतिभाग करने वाली बहू के पति से है। प्रत्येक सम्मेलन में प्रति आशा 8-10 परिवारों से सास – बेटा व बहू प्रतिभाग करेगी। इस तरह प्रत्येक सम्मेलन में लगभग 90 प्रतिभागी शामिल होंगे ।

 

इस आयोजन के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकाल जैसे मास्क, शारीरिक दूरी तथा सैनिटाइजर आदि का उपयोग किया गया।