खुर्जा नगर के पुराने जीटी रोड स्थित श्री नव दुर्गा शक्ति मंदिर पर नवरात्र के अंतिम दिन माता सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना कर उन्हें नीले रंग की पोशाक धारण कराकर धान के लावे का भोग लगाया गया मां सिद्धिदात्री कमल पर विराजमान रहती हैं मंदिर अध्यक्ष सतीश चंद शर्मा ने बताया कीदुर्गा के नौंवे स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की जाएगी। जैसा की इनके नाम से स्पष्ट है मां का यह स्वरूप सभी प्रकार की सिद्धि और मोक्ष देने वाला माना गया है। मां सिद्धिदात्री की पूजा ऋषि-मुनि, साधक, यक्ष, किन्नर, देवता, दानव और गृहस्थ आश्रम में जीवनयापन करने वाले पूजा करते हैं। इस पूजा करने से व्यक्ति को यश, धन और बल की प्राप्ति होती है। साथ ही माता की सच्चे मन से आराधना करने पर अष्ट सिद्धियां प्राप्त करती हैं मंदिर में भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है वहीं बुधवार की रात्रि में एसडीएम रवि त्रिपाठी द्वारा भी माता रानी के दर्शन कर पूजा अर्चना की गई मंदिर व्यवस्थाओं में अध्यक्ष सतीश चंद शर्मा सचिव रोहित अग्रवाल कोषाध्यक्ष अजय गर्ग एडवोकेट पवन मित्तल प्रमोद भारद्वाज एडवोकेट विकास वर्मा प्रेम प्रकाश अरोड़ा मैनेजर आनंद स्वरूप गोविल रितेश्वर शर्मा आकाश जैन त्रिलोकीनाथ भार्गव दुष्यंत अग्रवाल दुष्यंत वर्मा सुशील मित्तल राजकुमार गिरी अनिल महाराजा तिलोक चंद गौर सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे

यह भी पढ़ें:

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job